भोपाल : Bhopal Cyber Crime : भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के बहाने लोगों से ठगी करने वाले शातिर ठग परवेज़ हाशमी को दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले पांच साल से फरार चल रहा था और उस पर ₹10,000 का इनाम भी घोषित किया गया था।
Bhopal Cyber Crime : आरोपी परवेज़ हाशमी लंबे समय से एक गिरोह बनाकर आम नागरिकों को अपना शिकार बना रहा था। दरअसल, साइबर क्राइम ब्रांच को एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें एक आवेदक ने बताया कि उसे एक व्यक्ति ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर कॉल किया और कहा कि उसका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने वाला है। आरोपी ने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स और ओटीपी लेकर पीड़ित के खाते से करीब साढ़े तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।
साइबर सेल के एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी परवेज़ हाशमी लोगों को क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देता था। वह खुद को बैंकों, खासकर भारतीय स्टेट बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर कॉल करता था और लोगों से क्रेडिट कार्ड की जानकारी व ओटीपी लेकर बड़ी रकम की धोखाधड़ी करता था।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से
तीन मोबाइल फोन
चार सिम कार्ड
एक एटीएम कार्ड
एक वाई-फाई राउटर
जप्त किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है। पुलिस को शक है कि इस गैंग ने देशभर में कई लोगों को शिकार बनाया है।