Balod Crime News : बालोद। देवरीद गांव में रविवार सुबह एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 28 वर्षीय तामेश्वरी साहू के रूप में हुई है, जो महज चार महीने पहले शादी के बंधन में बंधी थी। करीब 14 दिन पूर्व वह अपने मायके आई थी और आज उसका शव घर के एक कमरे में फांसी पर झूलता मिला।
Balod Crime News : परिजनों का आरोप है कि तामेश्वरी की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि संदिग्ध हालात में हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शव के आंख के पास गहरे चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका गहराती जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही अर्जुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। गांव में इस घटना से शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। पुलिस भी मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू को बारीकी से खंगाल रही है।








