इंदौर: शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक कर्मचारी की जान चली गई। घटना न्यू केशव मार्बल शॉप में उस वक्त हुई जब भारी मार्बल स्टोन अचानक कर्मचारी पर गिर पड़ा। हादसे में कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान फ़राज़ के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, फ़राज़ रोज की तरह अपने काम में व्यस्त था कि तभी शोरूम में रखा एक बड़ा मार्बल स्लैब असंतुलित होकर उसके ऊपर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने दुकान मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना कैद हुई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह स्टोन अचानक गिरा और फ़राज़ उसकी चपेट में आ गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मार्बल शॉप में सुरक्षा मानकों की भी पड़ताल की जा रही है।