Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Amritsar News : पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था भारतीय सैनिक, साथी संग हुआ गिरफ्तार….

अमृतसर। Amritsar News : अमृतसर देहात पुलिस की स्पेशल सेल ने एक चौंकाने वाली कार्रवाई में भारतीय सेना के जवान और उसके साथी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव धालीवाल, थाना लोपोके निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और उसके साथी साहिल मसीह के रूप में हुई है। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सैन्य छावनियों की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाता था। उनके पास से एक पेन ड्राइव और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें संवेदनशील सूचनाएं होने की आशंका है।

 Amritsar News : पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं और जांच एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की गहराई से छानबीन कर रही हैं। आरोपियों को शाम तक कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूछताछ सेना और खुफिया एजेंसियों की निगरानी में जारी है। इस खुलासे ने सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया है, क्योंकि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories