Aircraft accidents : अहमदाबाद। बुधवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया जब दीव जा रही इंडिगो की फ्लाइट ATR76 में टेकऑफ से पहले इंजन में आग लग गई। इस फ्लाइट में कुल 60 यात्री सवार थे। जैसे ही विमान रनवे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, पायलट ने इमरजेंसी ‘मेडे’ कॉल देकर तुरंत उड़ान रोक दी। यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है। सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना की जांच जारी है।
Aircraft accidents : लगातार सामने आ रहे हैं विमान संबंधित हादसे
Aircraft accidents : इस घटना से एक दिन पहले, मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर हांगकांग से आई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-315 की लैंडिंग के तुरंत बाद उसमें मौजूद ऑक्सिलरी पावर यूनिट (APU) में आग लग गई थी। APU विमान की टेल में स्थित होती है, और वहां आग लगने से पूरे विमान को नुकसान पहुंच सकता था।
Aircraft accidents : क्या होता है ‘मेडे’ कॉल?
Aircraft accidents : ‘Mayday’ शब्द फ्रेंच के “m’aider” से लिया गया है, जिसका मतलब होता है – “मदद करो”। यह कॉल रेडियो के ज़रिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल या आसपास के अन्य विमानों को भेजा जाता है ताकि तत्काल मदद मिल सके।
Aircraft accidents : हाल ही में हुए अन्य विमान हादसे:
Aircraft accidents : 22 जुलाई, दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट AI2403 (दिल्ली-कोलकाता) में टेकऑफ से पहले तकनीकी खराबी सामने आई। विमान रनवे पर था, तभी उड़ान रोक दी गई।
Aircraft accidents : 21 जुलाई, गोवा-इंदौर: इंडिगो फ्लाइट के पहियों का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया, जिससे इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में 140 यात्री सवार थे।
Aircraft accidents : 20 जुलाई, तिरुपति: इंडिगो की फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण हवा में 40 मिनट तक चक्कर लगाती रही और फिर वापस लौट आई। यह हैदराबाद जाने वाली दिन की आखिरी फ्लाइट थी।
Aircraft accidents : 19 जुलाई, हैदराबाद: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट उड़ान भरने के 16 मिनट बाद ही तकनीकी दिक्कत के चलते वापस हैदराबाद लौट आई।
Aircraft accidents : 16 जुलाई, दिल्ली-गोवा: इंडिगो की फ्लाइट 6E 6271 को मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया गया कि उड़ान के दौरान इंजन फेल हो गया था। विमान में 191 यात्री सवार थे।
Aircraft accidents : 12 जून, अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट क्रैश: इस भयावह हादसे में 270 लोगों की जान चली गई थी। टेक्निकल फेल्योर के बाद पायलट ने ‘मेडे’ कॉल दी थी, लेकिन विमान क्रैश हो गया।
Aircraft accidents : क्या हो रहा है लगातार?
Aircraft accidents : इन घटनाओं से एक बात साफ है कि हाल के दिनों में भारतीय एयरस्पेस में तकनीकी खराबी, इंजन फेलियर, और इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। DGCA और एयरलाइंस कंपनियों पर अब सुरक्षा जांच और एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इन बढ़ते हादसों को देखते हुए, विमानन नियामक एजेंसियों को तत्काल सख्त कदम उठाने की ज़रूरत है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।