Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Chhattisgarh News : तोमर ब्रदर्स की तलाश जारी, करीबियों के ठिकानों पर छापा : 40 करोड़ की संपत्ति और करोड़ों की ज्वेलरी जब्त…

Chhattisgarh News : रायपुर। हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस की टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल पाया है। इस बीच मंगलवार रात पुलिस ने दोनों के करीबी माने जाने वाले कारोबारी रविंदर सिंह और ऋषभ सिंह के ठिकानों पर दबिश दी। यह कार्रवाई रात 8 बजे शुरू होकर बुधवार सुबह 7 बजे तक चली।

Chhattisgarh News : इस कार्रवाई में पुलिस को 150 से अधिक रजिस्ट्री के दस्तावेज, 3.5 करोड़ रुपये से अधिक का सोना, 10 लाख की चांदी, 8 लाख नकद, बैंक पासबुक, चेक और एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। सभी सामग्री जब्त कर ली गई है और इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।

पुलिस को संदेह है कि यह सोना-चांदी और संपत्ति के दस्तावेज उन लोगों के हैं जिन्होंने तोमर ब्रदर्स से ब्याज पर पैसे लिए थे। कर्ज के बदले ब्लैकमेलिंग के जरिए रजिस्ट्री व ज्वेलरी तक उनसे छीन ली गई थी। अब जांच एजेंसियां इस पूरे रैकेट की परतें खोलने में जुट गई हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories