Monday, July 21, 2025
28.2 C
Raipur

Raipur news : 8 साल से अधूरे स्काईवॉक का काम जल्द होगा शुरू…जानें कितना होगा खर्च

रायपुर। Raipur news : राजधानी रायपुर के बीचोंबीच शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक और अंबेडकर अस्पताल चौक तक बनने वाला स्काईवॉक आखिरकार एक बार फिर चर्चा में है। आठ साल से अधूरे इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य अब दोबारा शुरू होने जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, रायपुर की निर्माण एजेंसी पीएसएए कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को स्काईवॉक के शेष कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है। एजेंसी के साथ अनुबंध किया जा चुका है और संबंधित कार्यादेश (वर्क ऑर्डर) भी जारी कर दिया गया है।

अब यह एजेंसी लगभग 37.75 करोड़ रुपए की लागत से अधूरे स्काईवॉक को पूर्ण करेगी। निर्माण कार्य अगले एक हफ्ते के भीतर शुरू किए जाने की संभावना है।

इस स्काईवॉक को राजधानी के यातायात दबाव को कम करने और पैदल यात्रियों के लिए सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया था, लेकिन पिछले 8 वर्षों में यह प्रोजेक्ट कई कारणों से अटका रहा।

अब देखना होगा कि नए ठेकेदार के साथ इस अधूरे सपने को हकीकत में बदलने की दिशा में रायपुर कितना आगे बढ़ पाता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Bijapur News : मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या…

बीजापुर |Bijapur News :  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से...

Related Articles

Popular Categories