धमतरी। Dhamtari Crime News : जिले में रविवार को एक के बाद एक तीन अलग-अलग स्थानों से फांसी पर लटकी लाशें मिलने से हड़कंप मच गया। पहली घटना कुरुद क्षेत्र की है, जहां नहर किनारे एक शिक्षक की लाश पेड़ से लटकी मिली। मृतक की पहचान स्थानीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के रूप में हुई है।
Dhamtari Crime News : दूसरी घटना पचपेड़ी तालाब के पास हुई, जहां एक युवक की लाश पेड़ से झूलती पाई गई। वहीं तीसरी घटना भखारा के कोलियारी गांव की है, जहां एक युवती की फांसी पर लटकी लाश मिली।
तीनों मामलों में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस सभी कोणों से जांच में जुटी है। एक ही दिन में जिले में तीन-तीन फांसी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। मृतकों के मोबाइल और निजी दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है।