Monday, July 21, 2025
27.8 C
Raipur

Corona Virus : भारत में कोरोना केस 1000 के पार, नए वेरिएंट से बढ़ी चिंता, जानें कहां कितने मरीज…..

नई दिल्ली। Corona Virus : देश में कोरोना वायरस एक बार फिर चिंता का कारण बनने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, भारत में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1,010 तक पहुंच गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि NB.1.8.1 और LF.7 जैसे नए वेरिएंट्स के चलते संक्रमण दर में इजाफा देखा जा रहा है।

राज्यवार आंकड़ों पर नजर डालें, तो केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बनकर सामने आया है, जहां 430 से अधिक सक्रिय मरीज मौजूद हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 210 और दिल्ली में 104 केस सामने आए हैं। अन्य राज्यों में भी sporadic मामले सामने आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने NB.1.8.1 और LF.7 वेरिएंट्स को निगरानी सूची में रखा है। हालांकि, विशेषज्ञों के अनुसार ये वेरिएंट तेज़ी से फैलने वाले ज़रूर हैं, लेकिन इनके कारण गंभीर लक्षण या अस्पताल में भर्ती की जरूरत कम देखी जा रही है।

डॉक्टरों की सलाह है कि लोग भीड़भाड़ से बचें, मास्क पहनें और हैंड हाइजीन का पालन करें। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और ज़रूरत पड़ने पर स्थानीय स्तर पर एहतियाती कदम उठाए जा सकते हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

कस्टम मिलिंग घोटाला : अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा की आज फिर कोर्ट में पेशी…

रायपुर। कस्टम मिलिंग घोटाला : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग...

Related Articles

Popular Categories