इंदौर। Indore News : नारकोटिक्स विभाग की टीम ने नशीले पदार्थ की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 38 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के कब्जे से एक एक्टिवा स्कूटर भी जब्त की गई है, जिसका इस्तेमाल ड्रग्स की डिलीवरी के लिए किया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, नारकोटिक्स विंग को सूचना मिली थी कि तीन इमली चौराहे के पास ड्रग्स की डिलीवरी होने वाली है। टीम ने तत्काल घेराबंदी कर एक्टिवा सवार युवक और युवती को पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मितेश चौहान और युवती ने जान्हवी पति ऋतिक चौहान बताया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसे वे किसी को देने पहुंचे थे।
फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। नारकोटिक्स विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि ये ड्रग्स कहां से लाई गई थी और इसे किसे डिलीवर किया जाना था। मामले में और भी बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है