रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सफर अब और भी मनोरंजक हो गया है। एयर इंडिया ने अपनी फ्लाइट में ‘विस्टा स्ट्रीम’ नामक नई इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सेवा की शुरुआत की है, जिससे यात्री अब आसमान में उड़ते हुए भी फिल्में, टीवी शो और संगीत का आनंद ले सकेंगे।
इस सेवा के तहत यात्री अपने मोबाइल फोन, टैबलेट या लैपटॉप जैसे व्यक्तिगत डिवाइस पर वाई-फाई से कनेक्ट होकर कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए किसी बाहरी इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि सारी सामग्री विमान के अंदर ही उपलब्ध कराई जाएगी।
एयर इंडिया का यह प्रयास यात्रियों को बेहतर अनुभव देने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है। खासतौर पर रायपुर जैसे टियर-2 शहरों से यात्रा करने वाले उन लोगों के लिए यह सेवा आकर्षण का केंद्र बनेगी, जो लंबे समय तक फ्लाइट में बैठते हुए कुछ रोचक और आरामदायक देखना-सुनना चाहते हैं।