बीजापुर | छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू पर फायरिंग की गई। घटना भैरमगढ़ नगर की है, जहां एक पुलिस आरक्षक ने अपनी सर्विस पिस्टल से उन पर गोली चला दी।
हालांकि गनीमत रही कि फायरिंग में भाजपा नेता लव कुमार रायडू बाल-बाल बच गए और उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के अनुसार, गोली चलाने वाला आरक्षक ड्यूटी पर ही तैनात था, लेकिन किन कारणों से उसने यह कदम उठाया, इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद आरक्षक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।