बिलासपुर। अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने बिलासपुर पुलिस ने बेलगहना, कोटा और रतनपुर थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। श्रद्धालुओं के भेष में पहुंची पुलिस टीमों ने छापा मारकर कुल 606 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1 लाख 21 हजार रुपये आंकी गई है। इस पूरे अभियान में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
बेलगहना में मंदिर स्थल से भारी मात्रा में शराब जब्त
बेलगहना पुलिस ने मरहीमाता दर्शन स्थल पर श्रद्धालुओं के रूप में पहुंचकर छापा मारा। यहां रामचरण मरकाम और बृजेश यादव को रंगेहाथ पकड़ा गया। रामचरण के पास से 210 लीटर और बृजेश के पास से 140 लीटर शराब जब्त की गई। वहीं, शोभा बंजारे नामक महिला को बेलगहना के सतनामीपारा इलाके से 30 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वह अपने घर में ही शराब बेचते पकड़ी गई।
कोटा व रतनपुर में भी दबिश, नष्ट की गई सैकड़ों लीटर शराब
कोटा पुलिस ने कपासिया कला और बिल्लीबंद गांवों में एक साथ दबिश दी। अमरीका बाई लहरे से 150 लीटर और छोटू उर्फ राजेश्वर बंजारे से 12 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। इसके अतिरिक्त मौके पर 600–700 लीटर शराब को नष्ट किया गया। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लिम्हा में रहने वाले कृष्ण कुमार कोरम को 64 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वह घर में ही अवैध शराब का निर्माण और बिक्री कर रहा था।
पुलिस की सख्ती से हड़कंप
पुलिस की इस कार्रवाई ने अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है। बेलगहना से लेकर रतनपुर तक पुलिस की रणनीति और भेष बदलकर की गई रेड से यह स्पष्ट हो गया है कि कानून की पकड़ से बचना अब नामुमकिन नहीं, नामुमकिन है। बिलासपुर पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा और अवैध शराब कारोबार पर पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।