Wednesday, July 23, 2025
26.3 C
Raipur

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, 29 में से 27 केंद्रों पर होगा आयोजन

जगदलपुर। आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा : छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक पद के लिए बहुप्रतीक्षित भर्ती परीक्षा अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। 27 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक यह परीक्षा जगदलपुर के कुल 29 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी, जिनमें से 27 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा : परीक्षा संचालन के लिए जिम्मेदार अधिकारी:

  • नोडल अधिकारी: डिप्टी कलेक्टर मायानंद चंद्रा (मो. 99267-59295)

  • समन्वयक: प्राचार्य डॉ. अनिल श्रीवास्तव (मो. 98274-91253)

  • सहायक समन्वयक: सहायक प्राध्यापक डॉ. अजय सिंह ठाकुर (मो. 70009-74126)

यह केंद्र होंगे प्रमुख स्थल:

शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज (धरमपुरा), शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय (शांतिनगर), एमएलबी कन्या स्कूल, स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट स्कूल (रेलवे कॉलोनी), बाल विहार, क्राइस्ट कॉलेज, डीपीएस स्कूल, सेंट जेवियर, श्री वेदमाता कॉलेज (कंगोली), कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय (कुहरावंड) सहित अन्य संस्थानों को केंद्र बनाया गया है।

परीक्षार्थियों के लिए अहम निर्देश:

  • प्रवेश पत्र अनिवार्य: बिना वैध प्रवेश पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

  • समय पर पहुंचे: परीक्षार्थी कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहें।

  • अनुशासन व कोविड-19 प्रोटोकॉल: परीक्षा के दौरान पूर्ण शांति, अनुशासन एवं कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संभावित भीड़ को देखते हुए यातायात नियंत्रण और हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी रहेगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

सालासर बालाजी : आज की मंगला आरती…..

सालासर बालाजी धाम, 23 जुलाई, 2025: पावन श्रावण मास...

Related Articles

Popular Categories