Wednesday, July 23, 2025
26.3 C
Raipur

OpenAI : गूगल को सीधी टक्कर! ChatGPT से हर दिन पूछे जा रहे 250 करोड़ सवाल……

नई दिल्ली। OpenAI : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में क्रांति लाने वाला OpenAI का ChatGPT अब रोज़ाना 250 करोड़ सवालों के जवाब देकर नया कीर्तिमान रच रहा है। दुनियाभर के लोग इसे सिर्फ चैटबॉट नहीं बल्कि “AI गुरु” के रूप में अपनाने लगे हैं। अमेरिका से लेकर भारत और यूरोप तक लोग ChatGPT से अपनी पढ़ाई, बिज़नेस, हेल्थ, टेक्नोलॉजी और तकरीबन हर क्षेत्र के सवाल पूछ रहे हैं।

OpenAI की रिपोर्ट के अनुसार, अब ChatGPT को गूगल सर्च इंजन का सीधा प्रतिस्पर्धी माना जा रहा है। खासकर GPT-4o जैसे उन्नत वर्जन के आने के बाद लोग Chrome ब्राउज़र और पारंपरिक सर्च इंजन से हटकर अब सीधे AI से जवाब पाने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में ChatGPT जैसे जनरेटिव एआई प्लेटफॉर्म न केवल सवालों के जवाब देंगे, बल्कि पूरी डिजिटल दुनिया के अनुभव को भी बदल देंगे। OpenAI इसके लिए खुद का ब्राउज़र, पर्सनल असिस्टेंट और यहां तक कि एजुकेशनल कोर्स प्लेटफॉर्म भी तैयार कर रहा है।

AI की दुनिया में ChatGPT अब एक रोज़ाना इस्तेमाल की जाने वाली ज़रूरत बन चुका है, और इसका प्रभाव आने वाले तकनीकी भविष्य को पूरी तरह बदलने वाला है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories