बालोद। छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2025 : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना के अंतर्गत बालोद जिले में 192 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह नियुक्ति शिक्षकीय और गैर-शिक्षकीय दोनों वर्गों के लिए की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2025 : इन क्षेत्रों के स्कूलों में होगी नियुक्ति:
अरमरीकला, मोहंदीपाट, सिकोसा, सुरेगांव, रानासुञ्जी, मंगचुवा, कुसुमकसा, आमाडुला, घोटिया, आमापारा बालोद, डौंडी, डौंडी-लोहारा, अर्जुंदा, गुरूर, दल्लीराजहरा, देवरीबंगला, गुंडरदेही, निपानी और कन्नेवाड़ा में ये पद रिक्त हैं।
रिक्त पदों का विवरण:
-
प्राचार्य – 15 पद
-
व्याख्याता – 40 पद
-
शिक्षक – 53 पद
-
प्रधानपाठक (प्राथमिक/माध्यमिक) – 2 पद
-
सहायक शिक्षक – 53 पद
-
प्रयोगशाला सहायक – 1 पद
-
व्यायाम शिक्षक – 3 पद
-
ग्रंथपाल – 1 पद
-
सहायक ग्रेड-2 – 3 पद
-
सहायक ग्रेड-3 – 2 पद
-
भृत्य – 7 पद
-
चौकीदार – 1 पद
आवेदन प्रक्रिया:
-
सभी इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
-
चयन प्रक्रिया, पात्रता, आवेदन लिंक और विस्तृत दिशा-निर्देश के लिए बालोद जिला प्रशासन या स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाएं।
विशेष बात:
यह भर्ती राज्य सरकार की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चलाई जा रही स्वामी आत्मानंद योजना के तहत की जा रही है, जो शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को अग्रणी बनाने का प्रयास है।