दुर्ग। Cyber Fraud : छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी का ग्राफ लगातार चढ़ता जा रहा है, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई की रफ्तार बेहद धीमी है। ताजा मामला दुर्ग जिले के भिलाई शहर से सामने आया है, जहां दो वरिष्ठ नागरिकों को एक ही ट्रिक से 4.70 लाख रुपये की चपत लगा दी गई। ठगों ने इस बार एसबीआई योनो एप को अपडेट करने का बहाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
Cyber Fraud : पहला मामला सुपेला थाना क्षेत्र का
नेहरू नगर पश्चिम निवासी राजेश कुमार पांडेय, जिनका एसबीआई सेक्टर-4 शाखा में खाता है, को 26 जून को सुबह एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को बैंक का कस्टमर केयर बताकर योनो एप अपडेट करने की सलाह दी और एक लिंक व्हाट्सएप पर भेजा। राजेश ने जैसे ही अपनी जानकारी डाली, उनके खाते से 1.90 लाख रुपये गायब हो गए—वो भी बिना किसी OTP के।
दूसरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का
85 वर्षीय रमाशंकर पांडेय, जो माइंस विभाग से रिटायर्ड मैनेजर हैं और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी हैं, को भी ठगों ने इसी ट्रिक से निशाना बनाया। उनके खाते से 2.80 लाख रुपये पार कर दिए गए। ठगों ने इसी तरह लिंक भेजकर जानकारी हासिल की और रकम उड़ा ली।
पुलिस जांच में जुटी, पर कार्रवाई की रफ्तार धीमी
दोनों मामलों में जामुल और सुपेला पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस कॉल की लोकेशन और लिंक की ट्रेसिंग में जुटी है।
सावधानी ही बचाव
यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि तकनीकी सावधानी और सतर्कता जरूरी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और बैंक से जुड़ी जानकारी कभी भी फोन पर साझा न करें।