उज्जैन, 21 जुलाई: Mahakal Darshan Live : आज सुबह उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का अलौकिक श्रृंगार और मंगला आरती की गई। भस्म आरती के बाद हुए इस विशेष श्रृंगार और आरती के दर्शन कर बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त निहाल हो गए।
Mahakal Darshan Live : प्रतिदिन की तरह, ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के पट खोले गए। भगवान महाकाल को जल से स्नान कराने के बाद, उन्हें नवीन वस्त्र धारण कराए गए। इसके उपरांत, मंत्रोच्चार के बीच भगवान का मनमोहक श्रृंगार किया गया। आज विशेष रूप से उन्हें विभिन्न प्रकार के फूलों, बिल्व पत्र, और चंदन से सजाया गया था। बाबा महाकाल के मस्तक पर त्रिपुंड और चंद्रकला का अनुपम अलंकरण किया गया, जो उनकी भव्यता को और बढ़ा रहा था।
श्रृंगार के बाद, मंगला आरती का आयोजन हुआ, जिसमें पंडे-पुजारियों ने महाकाल की स्तुति की। आरती के दौरान बजने वाले घंटों और शंखनाद से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। इस दौरान उपस्थित भक्तों ने बाबा महाकाल के इस दिव्य रूप के दर्शन कर स्वयं को धन्य महसूस किया।
महाकाल मंदिर में प्रतिदिन भस्म आरती के बाद होने वाली यह श्रृंगार आरती भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होती है। दूर-दूर से श्रद्धालु इस अनुपम दर्शन का लाभ लेने उज्जैन पहुंचते हैं। आज की श्रृंगार आरती ने भी भक्तों के मन में नई ऊर्जा और श्रद्धा का संचार किया।