Monday, July 21, 2025
27.8 C
Raipur

Industrial Development : मंत्री नंदी का बड़ा सवाल: स्मार्टफोन की जगह टैबलेट क्यों खरीदे गए, 3100 करोड़ का बजट कैसे हुआ लैप्स

Industrial Development : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली पर सीधे सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने स्मार्टफोन की जगह टैबलेट खरीदने, एफडीआई सब्सिडी और मास्टर प्लान में बदलाव जैसे मामलों पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए अफसरशाही की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है।

Read More : Sawan Mela 2025 : महिलाओं की शक्ति, सावन की रौनक: संगीनी मेला में सजी सृजन और संस्कृति की झलक….

मंत्री ने आरोप लगाया है कि वित्तीय वर्ष के अंतिम महीनों में योजनाओं में बदलाव करके 3100 करोड़ रुपये का बजट लैप्स करवा दिया गया। वहीं, विभाग का कहना है कि सभी निर्णय नियमों के तहत और शीर्ष स्तर की मंजूरी से लिए गए हैं।

Industrial Development 

मामला तब गरमाया जब नंदी ने सवाल उठाया कि जब कैबिनेट ने 22 जनवरी 2025 को कुंभ में फैसला लिया था कि 25 लाख छात्रों को स्मार्टफोन बांटे जाएंगे, तो फिर महज पांच महीने बाद टैबलेट क्यों खरीद लिए गए? खास बात यह है कि उस समय तक पहले से खरीदे गए 7.18 लाख टैबलेट और 1.04 लाख स्मार्टफोन भी वितरित नहीं किए गए थे।

Read More : Chhattisgarh High Court : भांग की खेती पर हाईकोर्ट सख्त, याचिका खारिज…..

मंत्री ने यह भी कहा कि स्मार्टफोन की डिमांड 27 लाख थी, जबकि टैबलेट की मांग सिर्फ 7 लाख के आसपास थी। ऐसे में यह बदलाव किस आधार पर किया गया, यह स्पष्ट नहीं है।

Industrial Development

दूसरी ओर विभाग ने अपनी सफाई में कहा है कि सभी प्रस्ताव प्रक्रियागत रूप से कैबिनेट के पास भेजे गए हैं और बिना मंजूरी के कोई भी योजना लागू नहीं की जाएगी। मास्टर प्लान में बदलाव और एफडीआई सब्सिडी जैसे मामलों में भी नियमानुसार ही कार्रवाई की गई है।

Read More : Indigo Flight Emergency Landing : पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग….

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब विपक्ष पहले ही सरकार की योजनाओं को लेकर तीखे सवाल उठा रहा है। अब खुद सरकार के मंत्री द्वारा उठाए गए इन सवालों से न सिर्फ प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Bijapur News : मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या…

बीजापुर |Bijapur News :  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से...

Related Articles

Popular Categories