बिलासपुर। Bilaspur News : मोबाइल गेम की लत एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। चकरभाठा में 14 वर्षीय किशोर आदित्य लखवानी की उस वक्त दर्दनाक मौत हो गई, जब वह चलते-चलते फ्री फायर गेम में खो गया और असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
Bilaspur News : परिजनों और दोस्तों के मुताबिक, आदित्य को लंबे समय से फ्री फायर खेलने की लत थी। घटना के समय वह दोस्तों के साथ टहलते हुए गेम खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक सड़क पर फिसलकर सिर के बल गिर पड़ा। पहले उसे बिल्हा अस्पताल ले जाया गया, फिर सिम्स रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। विशेषज्ञों ने बच्चों में बढ़ती ऑनलाइन गेमिंग की लत पर चिंता जताई है। परिजनों ने भी अन्य अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को समय पर जागरूक करें, ताकि ऐसा कोई और हादसा न हो। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामला दर्ज कर लिया है।