Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

CG Government Job : 12वीं पास के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका….

महासमुंद। CG Government Job : छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (बिलासपुर) और नालसा (NALSA) द्वारा राज्य के गुमशुदा बच्चों और बच्चों से जुड़े अपराधों पर काम करने के लिए पैरालिगल वालंटियर की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इस पहल के तहत महासमुंद जिले में रिक्त आरक्षी केंद्रों और लीगल एड क्लीनिकों में एक-एक पद पर कुल 10 पैरालिगल वालंटियर नियुक्त किए जाएंगे।

CG Government Job : इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 शाम 5 बजे निर्धारित की गई है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पंजीकृत डाक, कोरियर या स्वयं उपस्थित होकर जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन, विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड:

  • न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

  • कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट का सामान्य ज्ञान आवश्यक।

  • विधिक सेवा के प्रति रुचि और सेवा भावना होनी चाहिए।

  • स्थानीय युवक-युवतियों, समाजसेवियों, सेवानिवृत्त शासकीय कर्मियों और विधि छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।

मानदेय:
पैरालिगल वालंटियर को कार्य दिवस और मानदेय का भुगतान नालसा और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नियमानुसार किया जाएगा।

विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रारूप जिला न्यायालय महासमुंद की आधिकारिक वेबसाइट https://mahasamund.dcourts.gov.in पर उपलब्ध है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories