CG News : सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला सार्वजनिक रूप से एक व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई करती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के रजपुरी इलाके का है। आरोप है कि एक होटल संचालक ने वहां काम करने आई युवती के साथ छेड़खानी की थी। हालांकि, इस घटना को लेकर अब तक किसी भी पक्ष ने थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
CG News : जानकारी के अनुसार, यह मामला मां महामाया स्वीट्स नामक होटल से जुड़ा है। युवती ने छेड़खानी की बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद वे आक्रोशित होकर होटल पहुंच गए। वहां लड़की की मां ने होटल संचालक की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद उसे होटल से बाहर खींचकर डंडे से भी पीटा गया।
CG News : यह पूरी घटना वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले महिला होटल के अंदर ही आरोपी की चप्पलों से पिटाई करती है, फिर अन्य परिजन उसे बाहर निकालकर मारपीट करते हैं। होटल संचालक हाथ जोड़कर और पैर पकड़कर माफी मांगता नजर आता है, लेकिन गुस्साए परिजनों का आक्रोश शांत नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी ले रही है, और वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है।