भोपाल | Bhopal Crime News : राजधानी भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मर्डर केस सामने आया है। सचिन राजपूत नाम के युवक ने अपनी प्रेमिका रितिका सेन की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को चादर में लपेटकर रस्सी से बांधकर मौके से फरार हो गया।
Bhopal Crime News : घटना गायत्री नगर, करारिया फार्म स्थित मकान नंबर 34 की है, जहां आरोपी और युवती पिछले 8–10 महीनों से लिव-इन में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है और 27 जून को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में आकर उसने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी।
नशा उतरने के बाद आरोपी ने खुद ही अपने दोस्त को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद जब दोस्त मौके पर पहुंचा तो कमरे से बदबू आ रही थी। पुलिस को सूचना दी गई और तत्काल मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बजरिया टीआई शिल्पा कौरव ने बताया कि आरोपी विदिशा जिले के सिरोंज का निवासी है और युवती खुशीपुरा की रहने वाली थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।