Burhanpur News : बुरहानपुर : बुरहानपुर के सीवल गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एकमात्र चिकित्सक डॉ फहीम अंसारी का ओंकारेश्वर ट्रांसफर कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कोई दूसरी व्यवस्था भी नहीं की है। ये स्वास्थ्य केंद्र नॉर्मल डिलीवरी के लिए प्रदेश में प्रसिद्ध है। यहां हर रोज 150 से 200 मरीजों की ओपीडी होती है। केंद्र से 25 से ज्यादा गांव जुड़े हैं।
Burhanpur News : आदिवासी क्षेत्रों से लेकर नेपानगर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज भी यहां इलाज के लिए आते हैं। डॉ अंसारी 2011 से इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं। केंद्र में एक अन्य चिकित्सक का पद भी स्वीकृत है, लेकिन उन्हें नेपानगर में तैनात किया गया है। धूलकोट और खकनार से भी मरीज यहां आते हैं।स्थानीय लोगों में इस ट्रांसफर को लेकर नाराजगी है। 1 जुलाई को ग्रामीण जनसुनवाई में पहुंचकर या तो डॉ अंसारी का ट्रांसफर रोकने या फिर नए चिकित्सक की नियुक्ति की मांग करेंगे।