रायपुर। CG Breaking News : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने एक बार फिर सरकारी तंत्र में पारदर्शिता को लेकर स्पष्ट और कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने GST व्यवस्था में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया है — यदि कोई अधिकारी जीएसटी से संबंधित कार्य में रिश्वत की मांग करता है, तो उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कराया जाएगा।
CG Breaking News : रविवार को प्रियदर्शनी नगर के कंधकोट भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 123वें एपिसोड को सुनने पहुंचे वित्त मंत्री ने जनता और व्यापारियों को खुला भरोसा दिलाते हुए कहा,अगर कोई अधिकारी आपसे जीएसटी के नाम पर पैसा मांगता है, तो मुझे किसी भी माध्यम से जानकारी दीजिए — मैं उसे एसीबी के जरिए पकड़वाऊंगा।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि GST में 10 से 30 प्रतिशत तक की अनजानी त्रुटियां हो सकती हैं, और विभाग ऐसे मामलों में लचीलापन दिखा सकता है। लेकिन अगर कोई जानबूझकर फर्जी बिल बनाकर लाखों की टैक्स चोरी करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
CG Breaking News
ओपी चौधरी ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार का उद्देश्य राजस्व संग्रह के साथ ईमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देना है, न कि किसी को परेशान करना। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे कर प्रणाली में सुधार और पारदर्शिता के इस अभियान में सहयोग करें।
वित्त मंत्री के इस बयान को जीएसटी सिस्टम में सुधार की दिशा में एक साहसिक पहल के रूप में देखा जा रहा है, जो ईमानदार व्यापारियों के लिए राहत और भ्रष्टाचारियों के लिए चेतावनी है।