रायपुर। Atm Fraud : राजधानी के टाटीबंध स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ कर ठगी करने वाले गैंग ने दो दिन में लाखों की चपत लगा दी। शुरुआत में ग्राहकों को लगा कि मशीन में तकनीकी खराबी है, लेकिन असल में गैंग ने मशीन के नोट डिस्पेंसर में छेड़छाड़ कर रकम अटका दी और बाद में मौके पर लौटकर वह नकदी निकाल ली।
Atm Fraud : 20 और 21 जून को एक के बाद एक कई लोग एटीएम से रकम निकालने पहुंचे लेकिन नोट बाहर नहीं निकले, हालांकि उनके खाते से पैसे कट गए। जब बैंक से संपर्क किया गया तो सामने आया कि उनके खातों से कुल एक लाख रुपए से ज्यादा की राशि निकाली जा चुकी थी। बैंक की सीसीटीवी जांच में सामने आया कि एक संदिग्ध व्यक्ति मशीन में छेड़छाड़ कर नोटों की निकासी को रोक रहा था।
पुलिस ने आईडीबीआई बैंक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और अब यह जांच की जा रही है कि कहीं इस वारदात के पीछे राजस्थान या उत्तरप्रदेश से आए किसी गिरोह का हाथ तो नहीं है। इससे पहले छह महीने पहले यूपी का एक ऐसा ही गैंग इसी तरह की वारदात में पकड़ा गया था।
फिलहाल पुलिस को जो फुटेज मिले हैं, उसमें एक व्यक्ति मशीन के कैश आउटलेट में किसी वस्तु को चिपकाता नजर आ रहा है, जिससे नोट मशीन में ही फंस जाते थे। ग्राहकों को लगता रहा कि मशीन खराब है, जबकि गिरोह बाद में उन अटके नोटों को निकाल लेता था। बैंक को आशंका है कि शिकायत से अधिक ग्राहक इस ठगी के शिकार हुए होंगे।
मुख्य पीड़ित खाताधारक:
-
जय मां महामाया रोड लाइन्स – ₹15,000
-
मनवीर सिंह संधु – ₹4,900
-
संपतलाल पटेल – ₹7,000
-
कुलविंदर सिंह – ₹20,000
-
कमल किशोर – ₹12,000
-
शुभम साहू – ₹20,000
पुलिस ने BNS की धारा 305 और 331(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है और गिरोह की तलाश तेज कर दी गई है