CG NEWS : भोपाल : शुक्रवार की रात सुपर स्पेशलिटी में महिला की हुई मौत के हंगामे के बाद शनिवार की दोपहर सड़क दुर्घटना के चलते गंभीर रूप से घायल हुए युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे पुलिसकर्मी ने ने चिकित्सकों पर घायल के साथ मारपीट करने के लगाए आरोप जमकर हुआ बवाल।
CG NEWS : शुक्रवार की रात सुपर स्पेशलिटी में महिला की हुई मौत के बाद परिजनों द्वारा किए गए हंगामे की चर्चाएं अभी थमी भी नहीं थी कि शनिवार की दोपहर घायल बेटे को लेकर उपचार करने संजय गांधी अस्पताल पहुंचे पुलिस कर्मी ने चिकित्सकों पर लापरवाही सहित घायल के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल मचाया, मामले के संबंध में जानकारी देते हुए मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत धवैयां ग्राम निवासी रामनरेश साकेत ने बताया कि वह जब गांव में अवकाश लेकर खेत में बोनी का काम करवा रहे थे.
CG NEWS : तभी उन्हें सूचना मिली कि बाइक से जा रहे उनके बेटे संजीव को किसी बोलेरो वाहन ने ठोकर मार दी है सूचना मिलते ही खेत से मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी पिता द्वारा घायल बेटे को 108 की मदद से संजय गांधी अस्पताल के कैजुअल्टी डिपार्टमेंट में ले जाया गया पिता का आरोप है कि कैजुअल्टी में मौजूद जूनियर चिकित्सकों द्वारा पुलिसकर्मी को बाहर भेजते हुए घायल बेटे के साथ मारपीट की गई, जिसकी वजह पुलिसकर्मी द्वारा घायल बेटे की जान बचाने के लिए बार-बार चिकित्सक से तत्काल उपचार के लिए कहना बताया गया.
CG NEWS : पुलिस कर्मी ने दावा किया कि वह हमेशा सड़क दुर्घटना सहित अन्य मामलों में घायलों को लेकर अस्पताल आता है और उनकी एमएलसी करवाता है जहां उसे प्रथम दृश्ट्या यह पता लग जाता है कि घायल जीवित है अथवा मृत, ऐसे में कैजुअल्टी डिपार्टमेंट के चिकित्सकों द्वारा उपचार के नाम पर तीन-चार घंटे भटकाने के बाद उपचार की औपचारिकता शुरू करना और मेरे द्वारा देर से उपचार शुरू किए जाने का आरोप लगाने के बाद अपनी गलती छिपाने के लिए उनके मृत बेटे को जबरन संजय गांधी अस्पताल के द्वितीय तल स्थित आईसीयू में भेजा गया है।
CG NEWS : मुझे पता है कि मेरा बेटा अब इस दुनिया में नहीं है फिर भी अस्पताल प्रबंधन मेरे द्वारा लगाए गए आरोपों को सिद्ध होने से बचने के लिए मेरे बेटे को आईसीयू में रख रखा है मेरा दावा है कि आज नहीं तो कल उपचार के दौरान हुई मौत का हवाला देते हुए मेरे बेटे का शव मेरे सुपुर्द कर दिया जाएगा।