छतरपुर। Chhattarpur Double Murder : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में शनिवार सुबह एक दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती आदिवासी के पति प्राण सिंह आदिवासी और उनके साथी छन्नू यादव की खेत पर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना बमीठा थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव की है।
Chhattarpur Double Murder : जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात प्राण सिंह अपने साथी छन्नू यादव के साथ खेत पर गए थे। देर रात तक जब दोनों वापस नहीं लौटे, तो शनिवार सुबह उनका बेटा खेत पर गया, जहां दोनों के शव खून से लथपथ पड़े मिले। आनन-फानन में प्राण सिंह को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं छन्नू यादव के शव को राजनगर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के अनुसार, दोनों शवों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और मजबूत हो गई है।
Chhattarpur Double Murder
इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। मृतक की पत्नी पार्वती आदिवासी ने विधायक अरविंद पटेरिया पर ट्रांसफर में हस्तक्षेप करने और दबाव डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि हाल ही में उनके पति का तबादला बक्सवाहा किया गया था, जहां वे जॉइन कर चुके थे।
हत्या के पीछे की वजह और हत्यारों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और हत्याकांड को लेकर हर एंगल से पूछताछ की जा रही है।
यह मामला राजनीतिक हलकों में भी हलचल पैदा कर रहा है।