Monday, July 21, 2025
28.2 C
Raipur

MP News : नशे में धुत सेल्समेन ने हितग्राहियों के सामने अधिकारियों को दी गालियां, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप….

मंडला/बिछिया। MP News :  जिले के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लक्ष्मणपुर की सेवा सहकारी समिति मर्यादित का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में समिति का सेल्समेन शराब के नशे में धुत होकर महिला हितग्राहियों के सामने ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को गालियां देता दिख रहा है।

MP News :  बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो से तीन दिन पुराना है, लेकिन अब जाकर यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। वीडियो में सेल्समेन राशन वितरण के दौरान यह कहता नजर आता है कि “सरवर नहीं चल रहा” और इसी बहाने वरिष्ठ अधिकारियों को अपशब्द कहता है। इस दौरान वहां मौजूद महिलाएं और हितग्राही बेहद असहज हो जाते हैं, लेकिन सेल्समेन पर कोई असर नहीं होता।

वहीं, जब इस मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो वे कुछ भी कहने से बचते नजर आए।लोगों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर ऐसे लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली जैसे जिम्मेदार पदों पर कैसे तैनात किया जा रहा है, जिनसे ना सिर्फ सिस्टम की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि आम जनता का भरोसा भी टूट रहा है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories