Friday, July 4, 2025
24.3 C
Raipur

Chhattisgarh News : अब KCC कार्ड से 40 हजार तक की निकासी, किसानों को मिली नई बैंकिंग सुविधा…..

रायपुर। Chhattisgarh News : राज्य सरकार और सहकारी बैंक अब किसानों की बैंकिंग जरूरतों को और आसान बना रहे हैं। अब छत्तीसगढ़ के किसान अपने रूपे केसीसी या डेबिट कार्ड से एक दिन में 40 हजार रुपए तक की राशि निकाल सकेंगे। पहले यह सीमा 25 हजार रुपए थी। साथ ही ग्रामीण स्तर पर पैक्स सोसायटी के माइक्रो एटीएम के ज़रिए भी 20 हजार रुपए तक की नकदी निकासी संभव होगी।

Chhattisgarh News : राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष केदार गुप्ता ने बताया कि कोर बैंकिंग सिस्टम को मजबूत करते हुए किसानों के लिए आधुनिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। नवा रायपुर स्थित मुख्यालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, डीबीटी, एसएमएस अलर्ट और एनईएफटी जैसी डिजिटल सेवाओं के विस्तार की समीक्षा की गई।

छत्तीसगढ़ के 19.72 लाख किसान सहकारी बैंकों से जुड़े हैं, जिनमें से 11.77 लाख किसानों को पहले ही रूपे डेबिट या केसीसी कार्ड जारी किए जा चुके हैं। ये बदलाव किसानों के लेन-देन को आसान बनाएंगे और नकदी की तत्काल आवश्यकता के समय राहत पहुंचाएंगे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

क्या आप भी कार में पीते हैं सिगरेट, तो ये खबर आपके लिए….

नई दिल्ली। अगर आप कार में बैठकर या गाड़ी...

Related Articles

Popular Categories