CG NEWS :फकरे आलम /बचेली-बैलाडीला। श्री राघव मंदिर किरंदुल में मंगलवार को एक विशेष आयोजन के दौरान DAV स्कूल के पूर्व प्राचार्य एवं समाजसेवी श्री पी.एल. वर्मा का भावभीना सम्मान किया गया। उनका स्थानांतरण किरंदुल से बाहर हो जाने के उपलक्ष्य में बैलाडीला देवस्थान समिति, गायत्री परिवार, रामचरितमानस सुंदरकांड सामूहिक पाठ मंडली के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन संपन्न हुआ।
CG NEWS :श्री वर्मा, जो कि देवस्थान के प्रति गहरी आस्था रखने वाले मृदुभाषी एवं संस्कारवान मानस प्रेमी हैं, ने मंदिर में विराजमान सभी देव प्रतिमाओं की विशेष पूजा-अर्चना एवं आरती की। इस अवसर पर उन्हें श्री राघव दरबार की प्रतिकृति, श्रीराम नाम अंकित गमछा और श्रीफल सहित अन्य धार्मिक भेंट भेंट कर सम्मानित किया गया।
CG NEWS :समारोह में स्थानांतरण के लिए बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गईं। आयोजन में DAV, KVS एवं BIOP स्कूल के वर्तमान प्राचार्य, परियोजना अस्पताल के चिकित्सक, मंदिर समितियों के पदाधिकारी, समाजसेवी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्रद्धा, आस्था और विदाई के इस संगम ने कार्यक्रम को विशेष और स्मरणीय बना दिया।