Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Mungeli News : बिजली कटौती और बढ़ी दरों के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध, अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Mungeli News : मुंगेली। प्रदेशभर में लगातार हो रही बिजली कटौती और बिजली दरों में वृद्धि से परेशान जनता को न्याय दिलाने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी मुंगेली इकाई ने आज जिला कलेक्टर के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा गया।

Mungeli News : आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि छत्तीसगढ़ एक सरप्लस बिजली वाला राज्य होने के बावजूद यहां के नागरिकों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, प्रदेश सरकार द्वारा अन्य राज्यों को बिजली देने के बावजूद छत्तीसगढ़ की जनता पर बिजली दरों में बढ़ोतरी थोपना सरासर अन्याय है। पार्टी ने इसे आम जनता की जेब पर सीधा हमला बताया।

Mungeli News : ज्ञापन सौंपते हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि प्रदेश की जनता पहले ही महंगाई से त्रस्त है और अब बिजली कटौती व बढ़े हुए बिलों ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिया जाए और नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

Mungeli News : इस अवसर पर ज्ञानेंद्र देवांगन (लोकसभा अध्यक्ष), हरीश सेवा (लोकसभा उपाध्यक्ष), बृजेश शर्मा (लोकसभा कोषाध्यक्ष), रितेश मिश्रा (शहर अध्यक्ष), राकेश कोसले, रामकिंकर सिंह ठाकुर (जिला उपाध्यक्ष) सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने और समाधान की मांग पर जोर दिया।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories