Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Mauganj Accident : ओवरब्रिज पर दर्दनाक सड़क हादसा, युवक की मौके पर मौत….

मऊगंज | Mauganj Accident :  आज सुबह लौर थाना क्षेत्र के तमरी ओवर ब्रिज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद आलिफ उर्फ सोहिल खान (22 वर्ष), निवासी भलुहा वार्ड क्रमांक 3, के रूप में हुई है।

Mauganj Accident : पुलिस को सुबह करीब 5 बजे इस दुर्घटना की सूचना मिली। थाना प्रभारी डॉ. गोविंद तिवारी ने अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे मऊगंज सिविल हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखवाया गया। शव की पहचान नहीं हो पाने की स्थिति में पुलिस ने आसपास के थानों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर युवक की फोटो के साथ सूचना साझा की।

कुछ ही घंटों में मृतक की पहचान मोहम्मद आलिफ के रूप में हुई, जिसकी पुष्टि उसके परिजनों ने की। परिजनों ने बताया कि वह गुरुवार रात करीब 9 बजे किसी रिश्तेदार के यहां जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा।

थाना प्रभारी डॉ. तिवारी ने बताया कि हादसे की असली वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत होता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories