Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Top 10 News Today 13 June 2025 : निशाने पर आज : तोमर गैंग पर शिकंजा : वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा गिरफ्तार, ईरान पर इजरायल का अब तक का सबसे बड़ा हमला, एयर इंडिया क्रैश के बाद पीएम मोदी पहुंचे ग्राउंड जीरो, रायपुर में खुलेंगी 7 नई शराब दुकानें…समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी ख़बरें…

Top 10 News Today 13 June 2025 : दिनभर की 10 बड़ी ख़बरें 

1 . CG News : तोमर गैंग पर शिकंजा : वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा गिरफ्तार, पुलिस की छापेमारी जारी….

रायपुर, 13 जून 2025। CG News : शहर में लंबे समय से सक्रिय संगठित अपराध गिरोह ‘तोमर ब्रदर्स’ के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा तोमर को गिरफ्तार कर लिया। शुभ्रा पर कर्जा एक्ट, ब्लैकमेलिंग और संगठित अपराध से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज है। पुरानी बस्ती थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर शुभ्रा को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी वीरेंद्र तोमर और उसका भाई रोहित तोमर अब भी फरार हैं। पुलिस की कई टीमें दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।

2 . Israel-Iran War : ईरान पर इजरायल का अब तक का सबसे बड़ा हमला

तेहरान/यरुशलम। Israel-Iran War : पश्चिम एशिया में तनाव ने विस्फोटक मोड़ ले लिया है। इजरायल ने शुक्रवार को ईरान पर अब तक का सबसे बड़ा सैन्य हमला करते हुए तेहरान समेत कई शहरों में मिसाइल और बमबारी की। इस हमले में ईरान की कई मिलिट्री और न्यूक्लियर साइट्स को भारी नुकसान पहुंचा है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि इस ऑपरेशन में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ कमांडर हुसैन सलामी की मौत हो गई है। ईरानी मीडिया ने भी उनकी मौत की पुष्टि कर दी है। इसके अलावा कई वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक और शीर्ष सैन्य अधिकारी भी इस हमले में मारे गए हैं।

3 . एयर इंडिया क्रैश के बाद पीएम मोदी पहुंचे ग्राउंड जीरो

अहमदाबाद। Ahmedabad Plane Crash : एयर इंडिया की भीषण विमान दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एयरपोर्ट से उतरने के बाद वे सीधे दुर्घटनास्थल पहुंचे, जहां उन्होंने घटनास्थल का पैदल निरीक्षण किया और राहत-बचाव कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। प्रधानमंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, राज्य मंत्री हरेश संघवी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू भी मौजूद रहे। मौके पर अधिकारियों ने पीएम को हादसे से जुड़ी हर स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट दी।

4 . एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी, थाईलैंड में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली। Air India flight bomb threat : एयर ट्रैवल कर रहे यात्रियों के लिए शुक्रवार की सुबह उस वक्त तनावपूर्ण हो गई, जब थाईलैंड से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-379 में बम की आशंका के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह घटना थाईलैंड के फुकेत एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ समय बाद घटी, जब पायलट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल से सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला। बम की संभावित मौजूदगी की सूचना मिलते ही फ्लाइट को किसी भी खतरे से बचाने के लिए त्वरित निर्णय लिया गया। विमान को थाईलैंड के एक सुरक्षित हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए निर्देशित किया गया, जहां लैंडिंग के बाद तुरंत सुरक्षा बलों और बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने विमान को अपने घेरे में ले लिया।

5 . रायपुर में खुलेंगी 7 नई शराब दुकानें

रायपुर। Raipur Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जल्द ही 7 नई शराब दुकानें खुलने जा रही हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने निविदा आमंत्रित कर दी है। इनमें से 5 दुकानें आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में प्रस्तावित हैं, जो पहले से ही शराब दुकानों को लेकर आंदोलन का केंद्र रह चुके हैं। इन प्रस्तावित दुकानों में खौली, पलौद और नया रायपुर सेक्टर-9 में देशी मदिरा की कंपोजिट दुकानें, जबकि भैंसा और समोदा में विदेशी शराब की दुकानों की योजना है। इसके अलावा टेमरी और दोदेखुर्द में भी शराब दुकानें खोली जाएंगी।

6 . पति की हत्या के बाद 13 दिन तक इंदौर के अपार्टमेंट में छुपी रही सोनम

इंदौर। Raja Raghuvanshi Murder Case :  ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि अपने पति की हत्या करने के बाद आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी इंदौर लौट आई थी और यहां एक स्टूडियो अपार्टमेंट में 13 दिन तक छिपी रही। पुलिस को अब तक यही आशंका थी कि सोनम किसी होटल में ठहरी थी, लेकिन जब 50 से ज्यादा होटलों की तलाशी के बाद कोई सुराग नहीं मिला, तो सच सामने आया कि वह एक निजी अपार्टमेंट में थी।

7 . Bilaspur Latest News : बड़ा खुलासा : ढाबा मालिक दंपती का 1.5 करोड़ का ड्रग रैकेट ध्वस्त…

बिलासपुर। Bilaspur Latest News : शहर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक ढाबा‑मालिक दंपती के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए साबित कर दिया कि नशे का कारोबार अब रेस्तरां के तहखानों से भी ऑपरेट हो सकता है। जांच में पता चला कि श्याम श्रीवास और उसकी पत्नी सरोज श्रीवास ने ढाबा व्यवसाय की आड़ में गांजा, कोडीन युक्त कफ‑सिरप और प्रतिबंधित इंजेक्शन की तस्करी से लगभग 1.5 करोड़ रुपये की चल‑अचल संपत्ति बना ली थी।

8 . तोमर बंधुओं के खिलाफ रायपुर में बड़ी तैयारी : अवैध बंगले पर चल सकता है बुलडोजर

रायपुर। Tomar Brothers Case : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधु — वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी सिंह और रोहित तोमर — अब प्रशासनिक रडार पर आ गए हैं। पुलिस जहां उनकी गिरफ्तारी के लिए राज्यभर में दबिश दे रही है, वहीं रायपुर नगर निगम ने इनके भाठागांव स्थित आलीशान बंगले पर बुलडोजर चलाने की तैयारी तेज कर दी है।

9 . Jashpur News : बाल श्रम निषेध दिवस पर शर्मनाक घटना : किसान ने नाबालिग को पेड़ से बांधकर की बेरहमी से पिटाई

जशपुर। Jashpur News : जब देश भर में बाल श्रम निषेध दिवस पर बच्चों के अधिकारों की रक्षा की बात हो रही है, उसी दिन छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के लाखझर गांव में एक किसान ने एक नाबालिग बालक को पीट-पीटकर घायल कर दिया।जानकारी के मुताबिक, किसान करमु राम ने खेत में पुआल जलने और फसल को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बच्चे को दिनदहाड़े पेड़ से बांधा और डंडों से उसकी पिटाई की। हैरानी की बात यह है कि घटना के समय न तो कोई पुख्ता सबूत था और न ही किसी तरह की जांच की गई थी।

10 . Ahmedabad Plane Crash : इकलौते ज़िंदा बचे यात्री से मिले पीएम मोदी, अस्पताल में जाना हालचाल…

अहमदाबाद। Ahmedabad Plane Crash : एयर इंडिया की भीषण विमान दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने हादसे में जीवित बचे एकमात्र यात्री से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। पीएम मोदी ने न सिर्फ पीड़ित का हाथ थामकर ढांढस बंधाया, बल्कि डॉक्टरों को निर्देश भी दिए कि इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने अस्पताल प्रशासन से उपचार की पूरी स्थिति की जानकारी ली। पीएम ने मरीज के परिजनों से बात करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories