बस्तर, छत्तीसगढ़ : Operation Kagar : बस्तर में सुरक्षाबलों के साथ हाल ही में हुई मुठभेड़ों को लेकर माओवादियों की पश्चिम बस्तर डिविजन ने एक प्रेस नोट जारी कर खुद अपने नुकसान को सार्वजनिक कर दिया है। इस प्रेस नोट में माओवादियों ने स्वीकार किया है कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हुई इन मुठभेड़ों में उनके 7 साथी मारे गए हैं। यह माओवादियों द्वारा अपने नुकसान को स्वीकार करने का एक महत्वपूर्ण संकेत है।
Operation Kagar : तीन दिवसीय ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता
गौरतलब है कि बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में 5, 6 और 7 जून को सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों को अंजाम दिया था। यह ऑपरेशन पूरे तीन दिन तक चला और इसमें सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। इस दौरान सुरक्षाबलों ने कुल सात माओवादियों को ढेर किया, जिनमें बड़े कैडर के माओवादी भी शामिल थे।
मारे गए माओवादियों में केंद्रीय कमेटी सदस्य भी शामिल
पश्चिम बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव मोहन द्वारा जारी इस प्रेस नोट में मारे गए माओवादियों की पुष्टि की गई है। इसमें बताया गया है कि मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी मेंबर गौतम उर्फ सुधाकर और तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य भास्कर सहित कुल 7 माओवादी मारे गए हैं। इन बड़े माओवादी नेताओं का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जो इस क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों को कमजोर करने में सहायक होगा।
यह घटना बस्तर में माओवाद विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों की बढ़ती सफलता को दर्शाती है और संकेत देती है कि माओवादी लगातार कमजोर हो रहे हैं।