नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ : Chhattisagrh News : छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक दक्षता और प्रभावी शासन के उद्देश्य से कई भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों के प्रभार में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। जारी अधिसूचना क्रमांक ई 1-01/2025/एक-2 के अनुसार, विभिन्न विभागों में सचिव स्तर के अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि कुछ अधिकारियों को नए पदों पर पदस्थ किया गया है। इन बदलावों से राज्य के कई महत्वपूर्ण विभागों की कार्यप्रणाली प्रभावित होगी।
Chhattisagrh News : प्रमुख बदलाव और नई जिम्मेदारियां
-
डॉ. रोहित यादव, भा.प्र.से (2002): वर्तमान में सचिव, ऊर्जा विभाग और छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) तथा छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे डॉ. यादव को अब सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह कदम राज्य में पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
2 . अविनाश चंपावत, भा.प्र.से. (2003): जो पहले से ही सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग, पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, आयुक्त, भू-अभिलेख और सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभार में थे, उन्हें अब सचिव, जन शिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे जन समस्याओं के समाधान में तेजी आने की उम्मीद है।
3 . अंकित आनंद भा.प्र.से. (2006): सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, सचिव बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग और अध्यक्ष, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल का प्रभार संभाल रहे आनंद को सचिव, वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह बदलाव वित्तीय और कर संबंधी प्रशासनिक कार्यों को सुदृढ़ करेगा।
4 . हिमशिखर गुप्ता, भा.प्र.से. (2007): सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और सचिव, गृह एवं जेल विभाग का प्रभार संभाल रहे गुप्ता को अस्थायी रूप से अगले आदेश तक सचिव, श्रम विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही उन्हें सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सचिव, गृह एवं जेल विभाग और श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। यह कदम श्रम कल्याण और संबंधित विभागों में नई गति प्रदान करेगा।
5 . चंदन कुमार, भा.प्र.से. (2011): वर्तमान में विशेष सचिव वित्त विभाग और विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग तथा संचालक, बजट के प्रभार में रहे कुमार को केवल विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। अब उन्हें सौरभ कुमार, भा.प्र.से (2009) के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति हेतु कार्यमुक्त होने की तिथि से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनके शेष प्रभार यथावत् रहेंगे।
प्रशासनिक दक्षता पर जोर
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार जारी इन निर्देशों से स्पष्ट है कि राज्य सरकार प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दे रही है। इन अधिकारियों को सौंपी गई नई जिम्मेदारियां राज्य के विकास और लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।