Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

शताब्दी एक्सप्रेस पर दो बार पथराव, बाल-बाल बचे यात्री, पूर्व विधायक भी कोच में थे मौजूद…

ग्वालियर/दतिया। भोपाल से दिल्ली जा रही 12201 शताब्दी एक्सप्रेस पर अलग-अलग जगहों पर पथराव की घटना सामने आई है। पहले दतिया के पास ट्रेन पर पत्थर फेंके गए, इसके बाद ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही एक बार फिर पथराव हुआ। इस घटना में कोच C-3 के शीशे टूट गए, हालांकि कोई यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

शताब्दी एक्सप्रेस  : घटना के वक्त कोच C-3 में मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक रघुराज सिंह भी सवार थे। उन्होंने बताया कि अचानक जोरदार आवाज आई, जिससे कोच में अफरा-तफरी मच गई। “हम सब बाल-बाल बचे, अगर पत्थर थोड़ा ऊपर लगता तो बड़ा हादसा हो सकता था,” पूर्व विधायक ने कहा।

यात्रियों ने बताया कि पहले पथराव दतिया के पास हुआ, और जैसे ही ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पहुंची, वहां भी अज्ञात लोगों ने फिर से पत्थरबाजी कर दी। इससे यात्रियों में दहशत का माहौल है।

घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने ट्रेन को ग्वालियर स्टेशन पर रोककर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यात्रियों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक किसी भी संदिग्ध की पहचान नहीं हो सकी है। पथराव करने वालों की तलाश जारी है।

रेल प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यात्रियों ने मांग की है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई हो और ट्रेनों की सुरक्षा को मजबूत किया जाए।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories