रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के भी 5 स्टेशनों—अम्बिकापुर, उरकुरा, भिलाई, भानुप्रतापपुर और डोंगरगढ़—का आधुनिक रूप में पुनर्निर्माण किया गया है। इन स्टेशनों को न सिर्फ यात्रियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है, बल्कि स्थानीय कला और सांस्कृतिक पहचान को भी डिज़ाइन में शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस मौके पर अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। नए स्वरूप में स्टेशनों पर भव्य प्रवेश द्वार, हाई मास्ट लाइटिंग, डिजिटल डिस्प्ले, दिव्यांगजन-अनुकूल रैंप, प्रतीक्षालय, और आधुनिक शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह पहल न केवल यात्री अनुभव को बेहतर बनाएगी, बल्कि रेलवे की छवि को भी नया आयाम देगी।