रायपुर। राजधानी रायपुर के सप्रे शाला स्थित जिला बैडमिंटन कोर्ट में आज शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक खिलाड़ी की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय हिमांशु श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो भिलाई सेक्टर-04 का निवासी था।
जानकारी के मुताबिक, हिमांशु बैडमिंटन में एडमिशन के लिए डेमो खेलने आया था। इसी दौरान वह अचानक कोर्ट पर गिर पड़ा। मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर युवक को मृत घोषित किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक के साथियों व परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
यह घटना एक बार फिर युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों को लेकर चिंता का विषय बन गई है, खासकर तब जब फिटनेस एक्टिविटी के दौरान इस तरह की अप्रत्याशित मौतें हो रही हैं।