Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

World Test Championship : 41 साल बाद जो भारत के हिस्से आ सकता था, वो मौका अब किसी और को मिल गया! जानिए ICC के फैसले के पीछे का खेल

World Test Championship :लंदन/सिंगापुर: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बड़ा ऐलान करते हुए अगले तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल – 2027, 2029 और 2031 – की मेजबानी के अधिकार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को सौंप दिए हैं। इस फैसले के साथ उन अटकलों पर विराम लग गया है, जिनमें 2027 के फाइनल के भारत में होने की संभावना जताई जा रही थी।

ICC ने सिंगापुर में हुई अपनी वार्षिक बैठक के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की पुष्टि की। परिषद ने बताया कि अगले तीन WTC फाइनल इंग्लैंड की धरती पर ही खेले जाएंगे, जिससे टेस्ट क्रिकेट के इस प्रतिष्ठित खिताब मुकाबले के लिए इंग्लैंड को एक बार फिर पसंदीदा स्थल के तौर पर स्थापित किया गया है।

ICC की वार्षिक बैठक में लिया गया बड़ा फैसला

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की सिंगापुर में आयोजित वार्षिक बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें अफगान मूल की विस्थापित महिला क्रिकेटरों के समर्थन से संबंधित प्रगति, भारत में होने वाले ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 और इंग्लैंड में ICC महिला T20 विश्व कप 2026 जैसे प्रमुख ICC आयोजनों पर विचार-विमर्श शामिल था। इसी बैठक के दौरान अगले तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मेजबान का भी फैसला किया गया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का स्वरूप और पिछले फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का एक चक्र दो साल का होता है। इस दौरान विभिन्न टीमें आपस में टेस्ट सीरीज खेलती हैं और दो साल के अंत में WTC पॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो टीमें फाइनल में भिड़ती हैं।

अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीन फाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं और दिलचस्प बात यह है कि ये तीनों ही फाइनल इंग्लैंड में आयोजित हुए हैं:

  • पहला फाइनल (2021): यह मुकाबला इंग्लैंड के साउथहैम्पटन में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराकर पहला WTC खिताब अपने नाम किया था।
  • दूसरा फाइनल (2023): यह फाइनल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।
  • तीसरा फाइनल (2025): नवीनतम फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता है।

वर्तमान में WTC का चौथा चक्र खेला जा रहा है, जिसका फाइनल 2027 में होना निर्धारित है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि यह फाइनल भी इंग्लैंड में ही खेला जाएगा, और इसके बाद 2029 व 2031 के फाइनल भी यहीं आयोजित होंगे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Indore News : कुएं में तैरती मिली युवक की लाश…..

इंदौर |Indore News :  इंदौर जिले के महू क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories