इंदौर, 8 मई 2025 —आजाद नगर थाना क्षेत्र के मीना पैलेस इलाके में सड़क पर पानी फेंकने की मामूली बात ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि महिलाओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले। झगड़े के दौरान एक युवक ने साइकिल उठाकर महिलाओं पर हमला कर दिया।
घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें पूरी मारपीट साफ नजर आ रही है। विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
आजाद नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।