उज्जैन, मध्य प्रदेश: Ujjain Mahakal Aarti : श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज, 24 जून 2025, मंगलवार को प्रातःकाल की दिव्य भस्म आरती का लाइव प्रसारण किया गया। देश और दुनिया के कोने-कोने से लाखों भक्तों ने घर बैठे ही बाबा महाकाल के इस अलौकिक स्वरूप के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।
Ujjain Mahakal Aarti : महाकाल की भस्म आरती विश्वभर में प्रसिद्ध है, और हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसके साक्षी बनने उज्जैन पहुंचते हैं। जो लोग मंदिर नहीं पहुंच पाते, उनके लिए विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की जाती है। आज की आरती में भी भक्तों ने बाबा को भस्म अर्पित किए जाने और फिर मनमोहक श्रृंगार किए जाने का दिव्य दृश्य देखा।
कई यूट्यूब चैनलों पर महाकाल भस्म आरती और श्रृंगार दर्शन के वीडियो उपलब्ध हैं, जो भक्तों को यह अद्भुत अनुभव देते हैं। इन वीडियो में आरती के दौरान बजने वाले भक्तिमय संगीत और जयकारों को भी सुना जा सकता है, जिससे घर पर ही मंदिर जैसा वातावरण बन जाता है।