नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री में इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग की नई लिस्ट सामने आई है। बार्क के 35वें हफ्ते के आंकड़ों के अनुसार, राजन शाही का शो ‘अनुपमा’ लगातार टॉप पर बना हुआ है। दूसरे नंबर पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है, जबकि स्मृति ईरानी का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ चौथे स्थान पर रहा।
टीआरपी लिस्ट में इस बार रियलिटी शोज की स्थिति कमजोर दिखाई दी। पिछले हफ्ते 11वें स्थान पर रहे बिग बॉस 19 इस हफ्ते और नीचे गिरकर 12वें स्थान पर पहुंच गया। इसके पहले स्थान पर कपल रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ रहा। इसके अलावा कौन बनेगा करोड़पति और सुपर डांसर चैप्टर 5 भी टॉप 20 में नहीं पहुंच पाए।
विशेषज्ञों का मानना है कि रियलिटी शोज अब दर्शकों को उतनी आकर्षित नहीं कर पा रहे हैं और उनकी जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म के नए शो जैसे ‘राइज एंड फॉल’ ने लोकप्रियता हासिल कर ली है। इस शो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह की मौजूदगी ने दर्शकों का ध्यान खींचा और इंटरनेट पर ट्रेंड करवा दिया।
इस हफ्ते टॉप 10 लिस्ट इस प्रकार रही:
- अनुपमा
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा
- ये रिश्ता क्या कहलाता है
- क्योंकि सास भी कभी बहू थी
- तुम से तुम तक
- उड़ने की आशा
- वसुधा
- आरती अंजली अवस्थी
- मंगल लक्ष्मी
- शिव शक्ति तप त्याग तांडव
Read News : Tikamgarh Crime : टीकमगढ़ में सीमेंट व्यापारी पर कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी फरार; सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इस लिस्ट से साफ है कि सास-बहू ड्रामा शो की पकड़ मजबूत है, जबकि बड़े रियलिटी शो दर्शकों को उम्मीद के अनुसार एंटरटेन नहीं कर पा रहे हैं।




Read News : 



