Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Tilda Nevra : सिमगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा तस्करी में आरोपी गिरफ्तार, 64 हजार से अधिक का मादक पदार्थ जब्त

Tilda Nevra : अजय नेताम /तिल्दा नेवरा। सिमगा थाना पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के एक बड़े मामले में आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में चल रही कार्रवाई के तहत ग्राम लांजा पंचायत भवन के पास नहर किनारे घेराबंदी कर आरोपी **नेपाल जोशी (38 वर्ष)** को गिरफ्तार किया गया।

Tilda Nevra : पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से गांजा की तस्करी कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना सिमगा की टीम ने 30 जून 2025 को मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। जांच के दौरान आरोपी के पास से प्लास्टिक थैले में पैक किया गया कुल 4.310 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹64,650 आंकी गई है।

Tilda Nevra : कार्रवाई के दौरान आरोपी से गांजा के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक OD31 A6118 और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। फिलहाल मामला विवेचना में है। सिमगा पुलिस का यह अभियान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार शिकंजा कसने की दिशा में एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories