Tilda Nevra : अजय नेताम/ तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजधानी रायपुर में जल्द ही छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन को एक प्रदेश स्तरीय स्थायी भवन मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर यह मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए सहमति प्रदान की।
Tilda Nevra : प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों और ब्लॉकों से जुड़े मीडिया कर्मियों को एक ऐसे केंद्रीय स्थल की आवश्यकता है, जहां नियमित रूप से एसोसिएशन की बैठकें, प्रेस वार्ताएं, प्रशिक्षण सत्र और अन्य आयोजनों का संचालन हो सके।
Tilda Nevra : मुख्यमंत्री ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए भवन निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि एक समर्पित भवन मिलने से मीडिया कर्मियों को एकजुटता के साथ कार्य करने का मंच मिलेगा, जिससे पत्रकारिता की गरिमा और प्रभावशीलता और भी बढ़ेगी।
Tilda Nevra : इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक टी.एस. कवर, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे समेत विभिन्न जिलों से आए वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद थे। बैठक के दौरान एसोसिएशन की अब तक की उपलब्धियों, पत्रकार हित में किए गए कार्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों पर भी चर्चा की गई।
Tilda Nevra : प्रदेश में पहली बार पत्रकार संगठन के लिए इस तरह की पहल को लेकर पत्रकार जगत में खुशी का माहौल है। इसे पत्रकारों की एकजुटता और संगठित प्रयासों की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही यह कदम प्रदेश सरकार की मीडिया के प्रति संवेदनशीलता और सकारात्मक दृष्टिकोण का प्रतीक भी माना जा रहा है।