Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Tikamgarh News :मां ने मासूम को तालाब में फेंका, युवक ने जान बचाई; सामाजिक संवेदनाओं को झकझोर देने वाली घटना

Tikamgarh News :टीकमगढ़/ संतोष कुशवाहा : मानवीय मूल्यों के पतन को दर्शाती व इन्सानी रिश्तों को तार तार कर देने वाली ये घटना हमे सोचने को विवश कर देती है की आज हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है, जी हां हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में आज घटित एक घटना की जिसमे एक मां ने अपनी कोख से जन्मे एक माह के दुधमुंहे बच्चे को मारने की नीयत से शहर के महेंद्र सागर तालाब में जीवित फेंक दिया, पर कहते है ना की मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता उस दौरान तालाब पर मौजूद कुछ महिलाओं ने उसे बच्चे को पानी मे फेंकते हुए देख लिया और महिलाओं ने शोर मचा दिया जिसे सुनकर मौके पर उपस्थित लल्लन रैकवार ने पानी मे ना केवल छलांग लगाकर बच्चे को सकुशल पानी से निकाल लिया बल्कि वह बच्चे को लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंच गया जहां डॉक्टरों ने बच्चे का ईलाज शुरू कर दिया है।

Tikamgarh News :इसी बीच सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की माँ और उसके साथ आई महिला की मां को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की तो एक चौकाने वाली कहानी सामने आई, जिसमे कोतवाली टीआई ने बताया की बच्चे की मां टीकमगढ़ जिले के बम्होरी कलां गांव की निवासी है, जिसका विवाह छतरपुर जिले के बक्सवाहा कस्बे में आज से करीब 6 माह पूर्व हुआ था

Tikamgarh News :लेकिन जब ससुराल वालों को इस बात का पता चला की महिला ना केवल गर्भवती है, बल्कि शादी के सातवें माह में ही उसकी डिलेवरी हो गई, तो उन्होंने इस महिला को ससुराल में रखने से मना कर दिया, ऐसे हालातों में परेशान एक मां ने आज इतना बढ़ा कदम उठा लिया, की जिस बच्चे को कोख में 9 माह पाला उसे मौत के हवाले कर दिया, वो तो गनीमत रही की मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बच्चे को बचा लिया।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories