Tikamgarh News : टीकमगढ़: टीकमगढ़ जिले के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धजरई गांव में पानी निकासी को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया, जिसमें लाठी, डंडे, गुम्मा, लात-घूंसे तक चल गए।
Tikamgarh News : इस झगड़े में महिलाओं की भी सक्रिय भूमिका देखने को मिली। मारपीट का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब तेजी से फैल रहा है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और जांच की जा रही है।