Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

रेत माफियाओं का आतंक : जांच करने पहुंचे पटवारी और पत्रकार पर जान लेवा हमला…

बालोद, छत्तीसगढ़। प्रदेश में रेत माफिया की दबंगई लगातार बढ़ती जा रही है। बलरामपुर में आरक्षक की हत्या के बाद अब बालोद जिले में इन माफियाओं ने एक बार फिर अपनी हैवानियत का चेहरा दिखाया है। यहां रेत माफियाओं ने पटवारी और एक स्थानीय पत्रकार पर हमला कर दिया।

यह घटना उस वक्त हुई जब पटवारी इलाके में अवैध रेत भंडारण की सूचना मिलने पर जांच करने पहुंचे थे। जांच के दौरान एक स्थानीय पत्रकार कवरेज कर रहा था। इसी दौरान रेत कारोबार से जुड़े असामाजिक तत्वों ने दोनों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने कैमरा और दस्तावेज भी क्षतिग्रस्त कर दिए।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। इससे पहले बलरामपुर जिले में भी रेत माफियाओं ने एक आरक्षक की हत्या कर दी थी, जिससे राज्यभर में आक्रोश फैल गया था।

लगातार हो रही ऐसी घटनाएं राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। स्थानीय लोगों और पत्रकार संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories