बिलासपुर। Summer Vacation : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 2025 के गर्मी अवकाश के संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, हाईकोर्ट 12 मई 2025 (सोमवार) से लेकर 6 जून 2025 (शुक्रवार) तक बंद रहेगा। 9 जून 2025 (सोमवार) से कोर्ट फिर से सामान्य कार्य में लौटेगा।
हालांकि, इस दौरान कुछ चयनित तिथियों पर अवकाशकालीन बेंच न्यायिक कार्य करेगी, ताकि कोर्ट की कार्यवाही में कोई व्यवधान न आए।
यह निर्णय कोर्ट के भीतर लंबित मामलों के समाधान और न्यायिक प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए लिया गया है। हाईकोर्ट के अवकाश के दौरान कोर्ट से संबंधित सभी कार्य प्रभावित रहेंगे, और न्यायिक कार्य केवल आवश्यक मामलों के लिए किया जाएगा।