Stock Market : भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार 21 जुलाई को जिस तरह से शुरुआती गिरावट से पलटवार किया, वह किसी सस्पेंस फिल्म से कम नहीं रहा। दिन की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी, लेकिन जैसे ही निवेशकों का भरोसा लौटा, बाजार ने झटके में पूरी तस्वीर बदल दी।
Stock Market : बाजार का हाल
-
सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से करीब 650 अंकों की वापसी करते हुए 82,128.55 पर जा पहुंचा, जो +370.82 अंक (0.45%) की उछाल को दर्शाता है।
-
निफ्टी ने भी खुद को संभालते हुए +95.60 अंक (0.38%) की बढ़त के साथ 25,064.00 का आंकड़ा पार किया।
बड़ी कंपनियों की भूमिका
सेंसेक्स के कुल 30 स्टॉक्स में से 18 ने हरे निशान में क्लोज़िंग दी। HDFC बैंक, ICICI बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, M&M और इटरनल जैसे दिग्गज शेयरों में 1-2% तक की तेज़ी ने बाजार को थामे रखा। हालांकि, रिलायंस, HCL टेक और TCS जैसे हैवीवेट्स में कमजोरी बनी रही।
टॉप गेनर्स
-
ICICI बैंक
-
अल्ट्राटेक सीमेंट
-
M&M
-
इटरनल
टॉप लूज़र्स
-
रिलायंस
-
HCL टेक
-
TCS
निफ्टी की दिलचस्प चाल
निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट के बावजूद इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुआ। इसका कारण कुछ स्ट्रॉन्ग शेयरों की लीडिंग परफॉर्मेंस रही, जिन्होंने इंडेक्स को ऊपर खींच लिया।
सेक्टर वाइज परफॉर्मेंस
-
IT और ऑयल-गैस सेक्टर में लगभग 1% की कमजोरी
-
वहीं मेटल और रियल एस्टेट सेक्टर में लगभग 1.5% की तेजी
क्या संकेत देता है यह रुख?
बाजार की इस रिकवरी से साफ है कि निवेशकों में मिड-सेशन में खरीदारी की भावना मजबूत रही। खासकर बैंकिंग और मेटल सेक्टर्स में हुई हलचल इस बात का संकेत है कि बाजार अभी भी नई ऊंचाइयों की तरफ बढ़ने की ताकत रखता है — बशर्ते वैश्विक संकेत अनुकूल रहें।